छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला ने नदी किनारे दिया बच्चे को जन्म, हुआ था कुछ ऐसा - सरगुजा न्यूज

मैनपाट में नदी किनारे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल ले जाते समय महिला को प्रसव पीड़ा हुई. डॉक्टरों के मुताबिक मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

नदी किनारे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया

By

Published : Aug 13, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:मैनपाट के सुपलगा गांव में एक महिला ने नदी के किनारे बच्चे को जन्म दिया. परिजनों के मुताबिक वे महिला को नदी पार करा रहे थे. इस बीच महिला को रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा हुई और उसने बच्चे को जन्म दे दिया.

नदी किनारे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया

अस्पताल जाते वक्त रास्ते में हुआ प्रसव
प्रसूता के परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर वे महिला को अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान महिला को नदी पार कराते वक्त तेज दर्द हुआ और रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद परिजनों ने महतारी एक्सप्रेस को फोन कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला और बच्चे दोनों स्वस्थ बताएं जा रहे हैं.

अंदरूनी इलाकों में नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस
मामले में जब मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी पी एस सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्र काफी अंदरूनी हैं, जहां एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. वहां प्रसव पीड़ा से पहले ही प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है. हालांकि एक-दो मामलों में लोगों की जागरूकता की कमी के कारण रास्ते में ही प्रसव हो जाता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details