छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में गुटबाजी का 'डबल रिबन'! राजीव भवन के लोकार्पण का 2 बार कटा फीता, सिंहदेव-अमरजीत आमने-सामने - Rajiv Bhawan

शुक्रवार को सरगुजा जिले में कांग्रेस जिला मुख्यालय 'राजीव भवन' का लोकार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही वरिष्ठ नेता वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे. इसके अलावा लोकार्पण कार्यक्रम में सरगुजा आकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने शिरकत की. भवन का लोकार्पण का फीता पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने काटा, लेकिन थोड़ी देर बाद खाद्यमंत्री वहां पहुंचे और उन्होंने एक बार फिर नया फीता काटकर दूसरी बार भवन का लोकार्पण कर दिया.

aaLace cut 2 times of Rajiv Bhavan inauguration in  Sarguja T S Singhdeo ​and Amarjit singh face to face
कांग्रेस में गुटबाजी

By

Published : Aug 20, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता हासिल करने के लिए 15 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा. 2018 में पार्टी तमाम मुश्किलों के बाद पार्टी के नेताओं-कार्यकताओं को एकजुट कर पाई थी, लेकिन अब पार्टी में बिखराव देखने को मिल रहा है. पार्टी कई समय से गुटबाजी का शिकार हो रही है. जिसका एक नई तस्वीर सरगुजा में देखने को मिली है.

कांग्रेस में गुटबाजी

शुक्रवार को सरगुजा जिले में कांग्रेस जिला मुख्यालय राजीव भवन का लोकार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही वरिष्ठ नेता वर्चुअल माध्यम से जुड़े. इसके अलावा लोकार्पण कार्यक्रम में सरगुजा आकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने शिरकत की. भवन का लोकार्पण का फीता पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने काटा, लेकिन थोड़ी देर बाद खाद्यमंत्री वहां पहुंचे और उन्होंने एक बार फिर नया फीता काटकर दूसरी बार भवन का लोकार्पण कर दिया.

कांग्रेस में गुटबाजी

इस पूरे कार्यक्रम में कांग्रेस शुरूआत से ही दो खेमे में बंटी दिखी. एक खेमा स्वास्थ्य मंत्री का तो दूसरा मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाला अमरजीत भगत का. दोनों ही खेमे के समर्थकों बीच खींचतान के स्थिति बनी रही. लंबे समय बाद सरगुजा आए टीएस सिंहदेव जब राजीव भवन के लिए निकले तो उनके साथ कार्यकर्ताओं का विशाल समूह एकत्र हो गया और अपने नेता को देख कार्यकर्ता जयघोष करने लगे. जैसे ही बाबा कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल पर पहुंचे तो बाबा के जयघोष के नारे अमरजीत समर्थकों को इतने खल गए कि दूसरी ओर से अमरजीत भगत जिंदाबाद की नारे लगने लगे. जिसके बाद दोनों ही खेमों के समर्थकों में संघर्ष दिखाई दिया.

एक कार्यालय का दो बार कटा फीता

सरगुजा जिले में कांग्रेस जिला मुख्यालय 'राजीव भवन' का लोकार्पण का फीता दो बार काटे जाने के बाद कांग्रेस में हो रही गुटबाजी स्पष्ट तौर पर सामने आ गई. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, 'मैंने तो देखा नहीं, कभी सुनाई नहीं देता है...कभी दिखता नहीं है.' सिंहदेव के इस बयान को उस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे शराबबंदी के सवाल पर मंत्री अमरजीत भगत ये कहकर निकल गए थे कि उन्हें सुनाई नहीं दिया.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना: किसानों को 1522 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त का भुगतान

जिलाध्यक्ष को बैठना पड़ा जमीन पर

राजीव भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में अमरजीत समर्थकों ने कुर्सी पर ऐसा कब्जा किया कि सीनियर और जूनियर नेताओं के प्रोटोकॉल का भी ख्याल नहीं रहा. जिस कारण कुछ इस तरह की स्थिति बनी कि कार्यक्रम के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष को ही बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली. जबकि मुख्य कार्यक्रम ही जिलाध्यक्ष का था. कुर्सी नहीं मिलने की स्थिति में जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता जमीन पर ही बैठगए. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समर्थक भी जमीन पर बैठे दिखे.

महापौर के स्वागत द्वार को गिराया

राजीव भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में घड़ी चौक से लेकर कार्यक्रम स्थल बैनर पोस्टर से अटा पड़ा है. ऐसे में शहर के प्रथम नागरिक महापौर डॉ. अजय तिर्की का भी बोर्ड गेट के रूप में दोनों तरफ लगाया गया था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने इस गेट को भी गिरा दिया. लोगों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर गेट को गिराया गया है.

राजीव भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शैला, सुगा नृत्य का सिलसिला भी चलता रहा. इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खाद्यमंत्री अमरजीत भगत भी खुद को रोक नहीं पाए. मंत्री ने मांदर बजाकर और गीत गाकर खुशी का इजहार किया. बैठकर मांदर बजाने के बाद उठते समय मंत्री भगत फिसल गए. मंत्री को फिसलता देख अगल बगल मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details