अंबिकापुर/सरगुजा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सरगुजा में कांग्रेस ने भरोसा यात्रा का आगाज किया. इस यात्रा की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने की. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी इस यात्रा को लीड करते दिखे. लोगों का उत्साह कांग्रेस की भरोसा यात्रा में देखने को मिला. कांग्रेसी जन भी इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए.
सरगुजा में बारिश के बीच जारी रही भरोसा यात्रा: कांग्रेस की भरोसा यात्रा के दौरान भारी बारिश देखने को मिली. लेकिन इस बारिश के बावजूद लोगों की भीड़ टिकी रही. लोग बाइक रैली के माध्यम से इस यात्रा में शामिल हुए. अंबिकापुर से लटेरी तक यात्रा निकाली गई. कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव ने लटेरी में आम जनसभा को संबोधित किया.
"जनता भी खुश है और राम जी भी खुश है. हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. यहां पर आपने टीएस सिंहदेव को भी देखा है. कांग्रेस के सीनियर नेता है और बहुत काम किया है और आने वाले समय में यहां के लोगों का भरोसा बरकरार रखेंगे. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को जिस प्रकार से भरोसा दिलाया है. उसे कांग्रेस की सरकार ने पूरा किया है. आने वाले समय में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे": कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
कुमारी शैलजा का बीजेपी पर हमला: लोगों को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि" बीते पांच साल में रमन सरकार के 15 साल से भी ज्यादा काम हुआ है. भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल की तुलना की जाए तो, हमारे पांच वर्षों में लोगों को भरोसा कांग्रेस सरकार पर बढ़ा है. आने वाले समय में हम भरोसे को बरकरार रखेंगे. जो कमी है उसे पूरा करेंगे. सभी वर्गों को हम प्रतिनिधित्व देंगे यह प्रयास है. छत्तीसगढ़ में महिलाएं बहुत सक्षम हैं. हमने पहले भी देखा है और देश में सबसे ज्यादा महिला प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ में है. हमारा प्रयास होगा कि महिलाओं की भागीदारी को हम बढ़ा सके"