अंबिकापुर: आज पूरे देश में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई-बहन के इस पावन पर्व में बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं. वहीं हमारी रक्षा और सुरक्षा में अपने घर-परिवार से दूर तैनात नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों की सूनी कलाई पर भी भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्या शक्ति की बहनों ने रक्षा धागा बांधा और उनकी लंबी उम्र की कामना की.
राखी तो थी लेकिन बांधने वाला कोई नहीं... भावुक होकर बोले जवान - अंबिकापुर नगर सेना
भारतीय जनता युवा मोर्चा की कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों को राखी बांधी है. जवानों की सूनी कलाई पर जब बहनों ने राखी बांधी तो जावनों ने अपने घरों को याद किया, वहीं कुछ ऐसे पल आए जब जवान घर को याद कर भावुक हो गए.
घर को याद कर जवान हुए भावुक
इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार एक साथ होने की वजह से शहर और देश की सुरक्षा में लगे जवान अपने घर नहीं जा पाए. इसे देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा की कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों को राखी बांधी है. जवानों की सूनी कलाई पर जब बहनों ने राखी बांधी तो जावनों ने अपने घरों को याद किया, वहीं कुछ ऐसे पल आए जब जवान घर को याद कर भावुक हो गए.
अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर जवान बेहद खुश हुए. उन्होंने कहा कि वह अपनी बहनों से राखी तो नहीं बंधवा पाए, लेकिन उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि ड्यूटी पर होने के बावजूद भी कन्या शक्ति की बहनों ने उन्हें राखी बांधकर बहनों की कमी महसूस नहीं होने दी. नगर सैनिक कमांडेंट राजेश पांडे ने बताया कि वे 2 साल से घर नहीं जा पाए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी आठ बहने है सभी ने राखी भेजी है, लेकिन राखी बांधने वाला कोई नहीं था. इस मौके पर आ रही थी जो इन बहनों ने पूरा कर दिया.