सरगुजा:छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन-2023 की तैयारी में जुट गई है. हाल ही में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन के दौरे के बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. पहले दौरे पर पुरंदेश्वरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए अभी से जुट जाने को कहा है. इसके लिए पार्टी ने 1000 दिन की रणनीति बनाई है. इस कड़ी में भाजपा ने मैनपाट में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था. इस दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सेतराम बड़ा सहित कई नेताओं ने भाजपा की सदस्याता ग्रहण की है.
प्रशिक्षण शिविर में कार्यकताओं ने पार्टी की कार्यशैली, पार्टी की पद्धति और उनके कार्यकाल में किए गए विकासकार्यों की जानकारी दी गई. इस दौरान सेतराम ने बीजेपी जॉइन करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर कड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले सीतापुर में आने वालें समय में भाजपा का झंडा लहराएगा. उन्होंने कहा कि मेरे बीजेपी जॉइन करने के बाद कांग्रेस डर गई है.
पढ़े: दंतेवाड़ा: 129 कांग्रेस और सीपीआई कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता