सीतापुर:कोरोना महामारी के दौरान अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का मंगलवार को सम्मान किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभाकक्ष में जय अंबे ग्रुप ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया. सभी को पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कोविड हॉस्पिटल में सेवा दे रही सिस्टर श्यामा रानी ने गीत गाकर सभी का हौसला बढ़ाया. बीएमओ डॉ. अमोष किंडो, डॉ. एम निकुंज, डॉ. जीआर कुर्रे, डॉ. एस एन पैंकरा, डॉ. नीरज कुशवाहा, डॉ. पीयूष अग्रवाल सहित सभी नर्सों और सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया.
जब ETV भारत की टीम पहुंची कोरिया के ठिसकोली गांव, ग्रामीण बोले- बिजली दिला दो साहब!
आप हैं तो लोगों की उम्मीदें जिंदा
इस अवसर पर जय अंबे ग्रुप के अशोक अग्रवाल ने कहा कि आप हैं तो लोगों की उम्मीदें जिंदा है. इस कोरोना ने तो सभी को हताश, निराश और लाचार कर दिया है. महामारी ने लोगों को ऐसा प्रभावित किया है कि उनकी जिंदगी सिमटकर रह गई है. ऐसी स्थिति में एक देवदूत की तरह आप सभी ने जो जज्बा दिखाया है. अपनी परवाह किए बिना कोरोना प्रभावितों को नया जीवनदान दिया. उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है.
जशपुर में लॉकडाउन के कारण नहीं बिक रहा कटहल, किसानों को हो रहा भारी नुकसान
डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सेवा के प्रतिरूप
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा ने कहा कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सेवा के प्रतिरूप रहते हैं. इनके अंदर दया, करुणा और सहयोग की जो भावना होती है. वो सदैव इन्हें मानव सेवा के लिए प्रेरित करता है. इस कोरोना महामारी के दौर में जिस तरह आप सभी ने मिलकर पीड़ित रोगियों का इलाज किया. उनके जीवन की रक्षा की वो प्रेरणादायक है. पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने कहा कि जिस जिंदादिली से आप सभी ने कोरोना संकट से निपटने में एक वारियर्स की तरह अपना सहयोग दिया है. वो निसंदेह चिकित्सा जगत के लिए गर्व की बात है.