सरगुजा:विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य विभाग लोगों को HIV से जागरूक करने के लिए पहल कर रहा है. जिले के ऐसे मरीजों को आम लोगों के बीच ले जाने की योजना बनाई गई है. ताकि लोगों को यह बताया जा सके की एड्स छूने से नहीं फैलता.
इस कार्यक्रम में विभाग ने जागरूकता फैलाने की अपील की है. जिसमें लोगों को संदेश दिए गए है कि वे एड्स से घबराएं नही, डॉक्टर को बताएं क्योकि इस बीमारी से सुरक्षित रहने का यही एक उपाय है. डॉक्टर की सलाह के बाद HIV पीड़ित मरीज खुद के साथ अपने लोगों को भी सुरक्षित रख सकता है. जिले में एड्स के चिन्हांकित आंकड़ों की बात करें तो साल 2003 से अब तक जिले में 305 एड्स के मरीज पाए गए हैं, जिसमें 26 मरीज इस साल में ही पहचान किए गए हैं.