अंबिकापुर:चिटफंड कंपनी में फंसी राशि की वापसी के लिए छत्तीसगढ़ अभिकर्ता और उपभोक्ता सेवा संघ ने धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. संघ के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस की ओर से किए गए चुनावी वादों को पूरा करने की मांग की है. बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में चिटफंड कंपनी में फंसी निवेशकों की राशि वापस दिलाने की बात कही थी.
छत्तीसगढ़ के साथ ही सरगुजा संभाग में भी एक समय चिटफंड कंपनियों का बोलबाला था. ये चिटफंड कंपनियां अंचल की ग्रामीण और भोली-भाली जनता को कम समय में अधिक राशि देने का झांसा देकर उनसे अपनी कंपनियों में निवेश कराया. निवेश कराते समय उनसे लुभावने वादे भी किए गए और कुछ लोगों को मोटी रकम देकर सभी को झांसे में भी लिया गया, लेकिन बाद में कंपनियां अपना कारोबार रातोंरात समेटकर फरार हो गईं और निवेशकों का पैसा डूब गया. जिन ग्रामीणों ने अपनी जिंदगी की जमापूंजी इन कंपनियों में लगाई थी, उन्हें आज भी सरकार की तरफ से कोई राहत नहीं मिल सकी है और न ही उनका पैसा वापस हुआ है. अभिकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर निवेशकों की राशि जल्द से जल्द वापस दिलाने की मांग की है.
पढ़ें:चिटफंड कंपनियों में फंसी राशि वापसी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना