सरगुजाः प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के खिलाफ स्वेच्छानुदान घोटाला एवं आय से अधिक संपत्ति मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही 15 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के खिलाफ सीएम बघेल ने दिए जांच के आदेश - bhupesh baghel
आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने 19 मार्च को भूपेश बघेल से पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ शिकायत की थी. इसे संज्ञान में लेते हुए सीएम बघेल ने घोटाले की जांच के लिए सूरजपुर कलेक्टर को आदेश दिया है.
बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने 19 मार्च को भूपेश बघेल से पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ शिकायत की थी. इसे संज्ञान में लेते हुए सीएम बघेल ने घोटाले की जांच के लिए सूरजपुर कलेक्टर को आदेश दिया है.
हाइकोर्ट में लगाई थी याचिका
डीके सोनी ने मामले को लेकर हाइकोर्ट में भी याचिका प्रस्तुत की थी, जिसमें हाईकोर्ट ने आदेश पारित करते हुए रामसेवक पैकरा के खिलाफ लोक आयोग एवं अन्य स्थानों पर शिकायत कर जांच कराने को कहा था. आदेश के आधार पर आरटीआई कार्यकर्ता ने लोक आयोग छत्तीसगढ़ और अन्य स्थानों पर शिकायत की थी.