सरगुजा:भूपेश कैबिनेट में शामिल होने के बाद प्रदेश के नए मंत्री अमरजीत भगत पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. ETV भारत से खास बातचीत में अमरजीत भगत ने कहा कि जनता के लिए काम करना ही उनकी प्राथमिकता है और वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ही काम करेंगे.
ETV भारत से खास बातचीत में अमरजीत भगत ने बताया कि पहले सिर्फ बीपीएल परिवारों को चावल मिलता था, अब एपीएल परिवार को भी इसका लाभ मिलेगा. मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 58 हजार कार्ड धारियों को चावल मिलता था. अब 65 लाख लोगों को राशन मिलेगा. 2 अक्टूबर से यह नई योजना शुरू हो जाएगी.