सरगुज़ा: साल के अंत में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से कवायद शुरू कर दी है. प्रदेश के मंत्री टीएस सिंह देव ने संभाग के सभी निकायों के प्रतिनिधियों से वन टू वन मुलाकात कर वार्डो के परिसीमन के संबंध में रिपोर्ट तैयार की.
टीएस सिंहदेव के खास बातचीत 'परिसीमन को लेकर शासन को भेजा प्रस्ताव'
इस दौरान सिंहदेव ने कहा कि 'निकायों के ऐसे वार्ड जहां परिसीमन में अनियमितता थी उन्हें सामान्य रूप से बराबर किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है'. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि 'कई जगह ऐसे वार्ड थे, जिनमें से कुछ की आबादी बहुत अधिक थी और कुछ की कम. पिछली सरकार ने इस तरह का परिसीमन कराया था, अब एक रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी गई है'.
'पूरा करेंगे जनता से किया वादा'
इस दौरान जब ईटीवी भारत की टीम ने बाबा (टीएस सिंहदेव) को नगरीय निकाय चुनाव के घोषणा पत्र का प्वॉइंट याद दिलाते हुए सवाल किया कि, आपने चुनाव जीतने वाली निकायों में संपत्ति कर, समेकित कर और जल कर आधा करने का वादा किया था. इसके जवाब में सिंहदेव ने साफ कहा कि 'बिल्कुल करेंगे'.
पिछली सरकार पर खड़े किए सवाल
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 'निकाय चुनाव से पहले या बाद में कर पाते हैं ये देखना होगा और टैक्स आधा करने की घोषणा को कांग्रेस पूरा करेगी'. बहरहाल इस मामले को लेकर भी उन्होंने पिछली सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 'सरकार ने एक डंडे से सभी निकायों पर टैक्स रोपित किए थे, जबकी कुछ जगह टैक्स कई साल से नहीं बढ़ा था तो कहीं दो तीन बार टैक्स में बढ़ोत्तरी की जा चुकी थी'.
कांग्रेस को मिल सकता है फायदा
बहरहाल चुनावी साल है और टैक्स में छूट कांग्रेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है. देखना यह होगा की कब तक टैक्स आधा करने का वादा पूरा हो पाता है और क्या निकाय चुनाव से पहले इसकी घोषणा कर कांग्रेस इसका फायदा ले पाएगी, ये देखने वाली बात होगी.