छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : 'समर कैंप के आडंबर की जरूरत नहीं, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के और भी हैं कई उपाय' - समर कैंप

गर्मी में लग रहे समर कैम्प को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए समर क्लासेस के आडंबर करने की जरूरत नहीं है. बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में होमवर्क दिए जा सकते हैं.

मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : May 13, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: गर्मी में लग रहे समर कैम्प को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने समर कैंप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'रिजल्ट को बेहतर करने के लिए आडंबर करने की जरूरत नहीं है. इसे सुधारने के कई अन्य तरीके भी हैं'.

मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत

दरअसल, कलेक्टर के आदेश पर सरगुजा में एक्स्ट्रा क्लासेस लगाई जा रही हैं. इस पर ETV भारत ने मंत्री टीएस से खास बातचीत की और इस विषय पर उनकी राय जानने की कोशिश की. सिंहदेव ने कहा कि, 'इस मामले को लेकर वो शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह सहित कुछ अधिकारियों से भी चर्चा कर चुके हैं फिर भी समर क्लासेस जारी हैं. उनका मानना है कि यदि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ानी है तो इसके लिए कई उपाय किए जा सकते हैं.

'आडंबर की जरूरत नहीं'
उन्होंने कहा कि, 'शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए समर क्लासेस के आडंबर करने की जरूरत नहीं है. बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में होमवर्क दिया जा सकता है. साथ ही स्कूल के दिन में 40 मिनट की एक्सट्रा क्लास लगाकर कोर्स को पूरा कराया जा सकता है. इसके लिए गर्मी की छुट्टियों को खत्म करना उचित नहीं है'. समर कैम्प के नाम पर खत्म की गई गर्मी की छुट्टियों के विपरीत प्रतिफल आने के सवाल पर सिंहदेव ने साफतौर पर कहा कि, 'मैं इसके पक्ष में कभी नहीं था, पहले भी मैंने इसका विरोध किया है और अब भी करूंगा'.

'कांग्रेस को मिल रहा है लोगों का साथ'
बहरहाल, इस मामले में प्रशासन की ओर से बयान आते रहे हैं कि दबाव में समर क्लास नहीं करना है. यह एक व्यवहारिक आदेश है, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि शिक्षक अगर आदेश का पालन नहीं करते, तो कार्रवाई के शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा मंत्री ने ओडिशा दौरे पर कहा कि वो ओडिशा या झारखंड के नहीं है. इसके बावजूद कांग्रेस को लोगों का साथ मिल रहा है. इसका मतलब है कि लोग कांग्रेस के मुद्दों को सुनना चाहते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details