सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. आम बजट,पल्स पोलियो अभियान सहित कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी.
मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत सवाल: केंद्रीय बजट से छत्तीसगढ़ को क्या उम्मीदें है और बजट कैसा हो सकता है ?
जवाब: अभी तक तो निराशा मिली है. पिछले 2 सालों में केंद्र सरकार जो टैक्स जमा करती है और उसका हिस्सा राज्यों को देती है, उसमें 2019-20 में 5 हजार 8 सौ 8 करोड़ छत्तीसगढ़ को नहीं मिले. अपने बजट में उन्होंने 26 हजार करोड़ का टारगेट दिया था, उसमें से 5 हजार 808 करोड़ नहीं मिला. इस साल 2020-21 में 26 हजार 8 सौ करोड़ के लक्ष्य पर 7 हजार 733 करोड़ कम मिलेंगे, ये अनुमान है. 13 हजार करोड़ रुपये यदि केंद्र सरकार किसी राज्य को नहीं दे पाएगी तो उस राज्य के लिए बहुत कठिनाई हो जाएगी.
पढ़ें-लोगों को झूठा दिलासा नहीं देना चाहिए-टीएस सिंहदेव
टीएस सिंहदेव ने बताया कि इस साल केंद्र सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपये खुद अपनी आमदनी को कम आंका है. गिरती हुई अर्थव्यवस्था और कोरोना का भी प्रभाव पड़ा. ये बहुत चुनौतीपूर्ण समय रहेगा. केंद्र सरकार को सोचना ही पड़ेगा. डिफेसिव फाइनेंसिंग के लिए आप रिजर्व बैंक से कर्जा लीजिये और देश की अर्थव्यवस्था के लिए उपलब्ध कराइये. इसमें विकल्प की बात नहीं होनी चाहिये. इन परिस्थितियों में ये अनिवार्य सा है.
सवाल: कोरोना टीकाकरण के साथ पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है?
जवाब: बहुत ही पुण्य काम है, जिसमें सौभाग्य से हम लोग भी शामिल हो सकते हैं. छत्तीसगढ़ के 35 लाख बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी. शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को यह ड्रॉप पिलाई जानी है. देश में हमने पोलियो पर विजय तो पा ली है लेकिन दोबारा उसके आने का डर बना रहता है. इसलिए लगातार पोलियो की दावा पिलाने का कार्यक्रम चलाया जाता है.