अंबिकापुर: जिला मुख्यालय अंबिकापुर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को प्रोत्साहित किया गया है. अंबिकापुर कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मंत्री अमरजीत भगत, सीजीएमएससी के चेयरमैन प्रीतम राम सहित तमाम जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
'हर घर आंगन योग' थीम को किया प्रोमोट:भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर "एक विश्व एक स्वास्थ्य" की थीम पर पूरे देश में सामूहिक योग का महाभियान चलाया गया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से 'हर घर आंगन योग' के संदेश को गांव-गांव में प्रचार प्रसार करके लोगों को इस महाभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया.