Facts Of Chhattisgarh Elections छत्तीसगढ़ चुनाव के रोचक किस्से, साल 2018 में किन नेताओं ने की बंपर जीत दर्ज, किसे मिली कम मार्जिन की विक्ट्री - राजिम से कांग्रेस उम्मीदवार अमितेश शुक्ल
Facts Of Chhattisgarh Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बीते चुनाव के वो रोचक किस्से और आंकड़े बताने जा रहा है. जिसने जानना आपके लिए जरूरी है.
सरगुजा/रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान सात नवंबर को है. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है. दोनों फेज के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. उम्मीदवार लगातार अपने क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बीते चुनाव यानि की साल 2018 के विधानसभा चुनाव के कुछ रोचक किस्से बताने जा रहा है. ये किस्से डाटा और फैक्ट् पर आधारित है. इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के दंगल में कौन सा नेता सबसे बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने में सफल रहा. किस नेता को कम मार्जिन से जीत मिली.
बड़ी विक्ट्री वाले बड़े नाम: साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने धांसू जीत दर्ज की थी. इसके बाद राजिम से कांग्रेस उम्मीदवार अमितेश शुक्ल का नाम सामने आता है, उन्होंने भी बड़े मार्जिन से सफलता हासिल की थी. इनके अलावा द्वारिकाधीश यादव, उत्तरी जांगड़े और कुंवर सिंह निषाद सबसे बड़े लड़ैय्या बनकर उभरे थे.
इन नेताओं ने दर्ज की थी बड़ी जीत (साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक)
कवर्धा में कांग्रेस के मोहम्मद अकबर ने बीजेपी के अशोक साहू को 59284 वोटों से हराया था
राजिम में कांग्रेस के अमितेश शुक्ल ने बीजेपी के संतोष उपाध्याय को 58132 मतों से शिकस्त दी थी.
खल्लारी से कांग्रेस के द्वारिकाधीश यादव ने बीजेपी की मोनिका दिलीप साहू को 56978 वोटों से पटखनी दी थी
50 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने वाले नेता: लीडिंग विक्ट्री दर्ज करने वाले लीडरों में अब बात उन नेताओं की जिन्होंने 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. इस फेहरिस्त में गुंडरदेही से नेता कुंवर सिंह निषाद का नाम सामने आता है. उन्होंने 55394 वोटों से जीत हासिल की थी. इस कड़ी में उत्तरी जांगड़े को कैसे भूला जा सकता है, इन्होंने 52389 वोटों से जीत का परचम लहराया था. उसके बाद सरायपाली से किस्मत लाल नन्द ने 52288 मतों से जीत हासिल की थी.
कम मार्जिन से जीत दर्ज करने वाले नेता: अब कम मार्जिन से जीत दर्ज करने वाले नेताओं की बात करते हैं. इनमें बीजेपी के नेताओं का नाम ज्यादा है. क्योंकि साल 2018 के छत्तीसगढ़ चुनाव में सत्ता विरोधी लहर देखने को मिली थी. इसमें बीजेपी के दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था. इन सबके बीच बीजेपी के नेता ऐसे थे जिन्होंने जीत दर्ज की थी, लेकिन उनकी जीत का अंतर कम था. तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने महज 16933 मतों से जीत दर्ज की थी. धमतरी से भाजपा की रंजना साहू महज 464 मतों से चुनाव जीत सकी थी. कम अंतर से जीतने वाले ज्यादातर प्रत्याशी भाजपा के ही थे.
कम अंतर से जीत दर्ज करने वाले नेताओं पर एक नजर
खैरागढ़ से देवव्रत सिंह ने 870 मतों से जीत दर्ज की थी
सौरभ सिंह ने 1854 वोटों से जीत हासिल की थी
प्रमोद शर्मा ने 2129 मतों से सफलता हासिल की थी
भिलाई से देवेन्द्र यादव 2849 वोटों से जीत पाए थे
दंतेवाड़ा से भीमा मंडावी 2172 वोटों से जीते थे
कोंडागांव से मोहन मरकाम 1796 वोटों से जीत हासिल कर पाए थे
नारायणपुर से चंदन कश्यप 2647 वोटों से जीत दर्ज कर सके
कोटा से रेणु जोगी ने 3026 वोटों से सफलता हासिल की थी
पामगढ़ से इंदु बंजारे 3061 मतों से जीत दर्ज करने में सफल हुईं थीं
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के पूरे राज्य में 68 सीटें मिली थी. उसके बाद हुए उपचुनावों में कांग्रेस ने लगातार जीत दर्ज कर कामयाबी का सिलसिला जारी रखा. अब ऐसे में इस बार के चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई है.