छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिंग रोड बनाने के फैसले को सिंहदेव ने बताया गलत, जानें क्या है वजह - सिंहदेव ने किया रिंग रोड का निरीक्षण

विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार की दोपहर रिंग रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिंग रोड निर्माण से हो रही दिक्कतों के प्रति चिंता व्यक्त की.

विधायक टीएस सिंहदेव

By

Published : May 13, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: विधायक टीएस सिंहदेव अंबिकापुर स्थित रिंग रोड के निरक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की, जिसमें लोगों ने रिंग रोड से होने वाली परेशानी का जिक्र किया. इस पर सिंहदेव ने रिंग रोड बनाने के फैसले को गलत बताया.

रिंगरोड बनाने के फैसले को सिंहदेव ने बताया गलत

विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार की दोपहर रिंग रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिंग रोड निर्माण से हो रही दिक्कतों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, नई रिंग रोड बनाकर गलती हो गई, क्योंकि इससे नागरिकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

वहीं सिंहदेव ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में लापरवाही न करने की हिदायत दी है. साथ ही लोगों ने सिंहदेव से कहा कि कार से सड़क की खराबी नहीं पता चलती वो बाइक चलाकर देखें. लिहाजा जनता की शिकायत पर सिंहदेव ने एक बार फिर मंगलवार की सुबह दोपहिया वाहन से रिंग रोड भ्रमण की बात कही.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details