सरगुजा:कुपोषण के खिलाफ शुरू की गई मुहिम में अब जिले की शिशुवती महिलाओं को भी आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म भोजन दिया जाएगा. यह योजना सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने शुरू कराई.
सरगुजा में बढ़ते कुपोषण को देखते हुए कलेक्टर ने नई योजना शुरू की नई योजना के तहत सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन शिशुवती महिलाओं को पौस्टिक गर्म भोजन दिया जाएगा. इस योजना से जिले की करीब 9000 शिशुवति माताओं को लाभ मिलेगा.
बढ़ते हुए कुपोषण को दूर करने की योजना
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित महतारी जतन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में भोजन पहले से ही दिया जा रहा है लेकिन कुपोषण के बढ़ते स्तर और महिलाओं में एनीमिया की बीमारी तो देखते हुए यह योजना शुरू की गई है. जिससे अब न सिर्फ गर्भवती बल्कि शिशुवती महिलाओं को भी पौष्टिक आहार मिल सकेगा.
पढ़ें- सरगुजा: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने शुरू की ई-लाइब्रेरी, घर बैठे भी छात्र कर सकेंगे पढ़ाई
जिले की सभी 2463 आंगनबाड़ी केंद्रों में यह योजना शुरू की जा चुकी है. इससे पहले सुपोषण अभियान के तहत जिले में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को अंडा और सोयाबीन की बरी देने का प्रावधान किया गया था. जिला प्रशासन का दावा है, इस योजना के परिणाम काफी अच्छे आए हैं. जिले में 900 बच्चे अब तक कुपोषण से बाहर आ चुके हैं. लिहाजा शिशुवती महिलाओं के लिए शुरू की गई यह योजना भी कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में कारगर साबित होगी.