सरगुजा :जिले में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर तेजी आई है. मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक डॉक्टर भी शामिल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले सोमवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. बीते दो दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.
क्या है कोरोना के ताजा आंकड़ें :अचानक बढ़े संक्रमण की रफ्तार को देखकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है. जिला प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों को पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. मंगलवार को मिले 15 कोरोना संक्रमितों में 7 पुरुष और 8 महिला संक्रमित शामिल हैं. संक्रमितों में एक 12 साल का बच्चा भी है. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में एडमिट किया गया है. इसके अलावा एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित है. 11 संक्रमितों का इलाज यूपीएचसी नवापारा में चल रहा है. वहीं 2 मरीजों को उदयपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.इसके साथ ही जिले में सोमवार को भी 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे.