छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा सांसद आवास में चोरी के बाद कोतवाली थाना प्रभारी लाइन अटैच, एक ASI पर भी गिरी गाज - Theft at house of Rajya Sabha MP Ram Vichar Netam

सरगुजा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के (Incident of theft increased in Surguja) बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली टीआई को लाइन अटैच करते हुए भारद्वाज सिंह को इसकी कमान दी गई है. वहीं और भी फेरबदल किये गए हैं.

Incident of theft increased in Surguja
सरगुजा सांसद आवास में चोरी के बाद कोतवाली थाना प्रभारी लाइन अटैच

By

Published : Mar 21, 2022, 10:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा :सरगुजा जिले में सोमवार को एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए (Incident of theft increased in Surguja) कोतवाली टीआई को लाइन अटैच किया है. थाने की जिम्मेदारी भारद्वाज सिंह को दे दी गई है. जबकि एसपी ने गांधीनगर थाने में पदस्थ एक एएसआई को भी रक्षित केंद्र भेजा है. इस प्रशासनिक कार्रवाई के पीछे का कारण शहर में लगातार बढ़ रही चोरियां मानी जा रही हैं.

लगातार हो रही हैं चोरी की घटनाएं
बता दें कि बीते रविवार को भी शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राज्य सभा सांसद राम विचार नेताम के शासकीय आवास में चोरी की घटना सामने आई थी. जबकि एक गांधीनगर क्षेत्र में ही एक नमनाकला में व्यवसायी के घर से 12 लाख से अधिक की चोरी हुई थी. वहीं गांधीनगर थाना क्षेत्र में चोरियों की बात की जाए तो महज दो सप्ताह में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरियां हुई हैं.

यह भी पढ़ें : कोरबा में चोरों की "होली" : लाखों के केबल और बिजली खंभे चोरी, क्रेन और ट्रक लेकर आए थे चोर

कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यसभा सांसद के घर चोरी से उठे सवाल
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में भी आधा दर्जन से अधिक चोरियां हुई थीं,लेकिन होली की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यसभा सांसद के आवास में चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी. इस चोरी की घटना के बाद आज एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी राहुल तिवारी को लाइन अटैच कर दिया है. उनके स्थान पर जिला विशेष शाखा में पदस्थ निरीक्षक भारद्वाज सिंह को कोतवाली की की कमान सौंपी है. वहीं गांधीनगर थाने में पदस्थ इस्दोर एक्का को भी लाइन अटैच किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details