छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जोगी कांग्रेस ने की बृहस्पति सिंह की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग - टीएस सिंहदेव और बृहस्पति सिंह विवाद

विधायक बृहस्पति सिंह के मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए गए आरोप को लेकर अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी इस लड़ाई में कूद गई है. जनता कांग्रेस ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.

in surguja Jogi Congress demands to abolish Brihaspati Singh assembly membership
बृहस्पति सिंह की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग

By

Published : Jul 28, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह और संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक ने कलेक्टर से मुलाकात की. उन्होंने jccj की तरफ से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जेसीसीजे ने विधायक बृहस्पति सिंह के आरोपों को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि सरगुजा जिले का अंबिकापुर मुख्यालय विशेष तौर पर राजनीतिक, सामाजिक और सांप्रदायिक रूप से बहुत ही शांति और अमन प्रिय है. लेकिन 24 जुलाई को शहर के बंगाली चौक के पास ओवरटेक के मामले को लेकर रामानुजगंज विधानसभा के विधायक बृहस्पति सिंह ने एक झूठा और कल्पनीय अपराध नगर कोतवाली अंबिकापुर में दर्ज कराया है. इस घटनाक्रम से शहर का राजनीतिक और सामाजिक माहौल खराब हो रहा है.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह को जांच कर जल्द से जल्द जानकारी देने की बात कही थी. जांच में पाया गया कि पूरा प्रकरण काल्पनिक और झूठा है.

बृहस्पति के सरगुजा राजपरिवार पर आरोपों को लेकर क्या है सरगुजिहों का मत ?

जनता कांग्रेस मांग करती है कि जल्द से जल्द विधायक बृहस्पति सिंह की विधानसभा से सदस्यता रद्द की जाए ताकि प्रदेश में एक मैसेज दिया जा सके कि इस तरीके की ओछी राजनीति करने वालों की समाज और विधानसभा के अंदर कोई जगह नहीं है.

जिला अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह ने बताया कि विधायक जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठकर समय-समय पर कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों के ऊपर व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठे आरोप पहले भी लगाए जाते रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details