सरगुजा:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह और संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक ने कलेक्टर से मुलाकात की. उन्होंने jccj की तरफ से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जेसीसीजे ने विधायक बृहस्पति सिंह के आरोपों को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि सरगुजा जिले का अंबिकापुर मुख्यालय विशेष तौर पर राजनीतिक, सामाजिक और सांप्रदायिक रूप से बहुत ही शांति और अमन प्रिय है. लेकिन 24 जुलाई को शहर के बंगाली चौक के पास ओवरटेक के मामले को लेकर रामानुजगंज विधानसभा के विधायक बृहस्पति सिंह ने एक झूठा और कल्पनीय अपराध नगर कोतवाली अंबिकापुर में दर्ज कराया है. इस घटनाक्रम से शहर का राजनीतिक और सामाजिक माहौल खराब हो रहा है.
संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह को जांच कर जल्द से जल्द जानकारी देने की बात कही थी. जांच में पाया गया कि पूरा प्रकरण काल्पनिक और झूठा है.