सूरजपुर: जिले के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के लोग हर साल की तरह इस साल भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि ये गांव SECL का आश्रित गांव है. गर्मी के दिनों में भू-जल स्तर नीचे चले जाने के कारण गांव के हैंडपंप काम करना बंद कर दिया है, इससे पूरे गर्मी ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. वहीं गांव के बाहर एक नल कनेक्शन लगाया गया है, लेकिन उसे भी नियमित चालू नहीं किया जाता जिससे कभी-कभी चालू होने पर वहां भी भीड़ इकट्ठा हो जाती है.
गर्मी में हर साल रहती है पानी की समस्या
ग्राम पंचायत कुंडा में लगभग हर साल गर्मी के दिनों में ये समस्या आम हो गई है, भू-जल स्तर नीचे चले जाने के कारण गांव में स्थित दो हैंडपंप जवाब दे चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गर्मी के दिनों में बोरिंग या कुएं का जलस्तर 40 मीटर से भी ज्यादा नीचे चला जाता है. इससे सभी हैंडपंप और तालाब सूख चुके हैं. बता दें कि गोविंदपुर SECL आश्रित ग्राम है, बावजूद इसके यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है, ग्रामीणों का आरोप है कि न तो प्रशासन और न ही SECL इस ओर ध्यान दे रहा है.