छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Impact of dhan Panchayat: सरगुजा में कस्टम मिलिंग में लापरवाही पर 12 मिलर्स को नोटिस - Negligence in custom milling

सरगुजा में ईटीवी भारत की धान पंचायत का बड़ा असर (Impact Of ETV BHARAT Paddy Panchayat) हुआ है. कलेक्टर ने कस्टम मिलींग में लापरवाही (Negligence in custom milling) पर 12 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

surguja
मिलर्स को कारण बताओ नोटिस

By

Published : Dec 17, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:ईटीवी भारत की धान पंचायत का बड़ा असर (Impact Of ETV BHARAT Paddy Panchayat) हुआ है. धान पंचायत में हमने दिखाया था कि धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव नहीं हो रहा है. जबकि सरकार ने कस्टम मिलिंग (Negligence in custom milling) का रेट बढ़ाकर 40 से 120 रुपये कर दिया है. बावजूद इसके राइस मिलर्स मनमानी कर रहे हैं

इस खबर के प्रकाशन के बाद शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर ने 12 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कारण बताने के साथ यह कहा गया है कि क्यों ना इनको ब्लैक लिस्टेड कर, कस्टम मिलिंग से अलग कर और विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाये.

यह भी पढ़ें:मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बीजेपी पर निशाना: '15 साल का विकास कार्य बघेल सरकार के तीन साल में पूरा हुआ'

धान नहीं उठाने की शिकायत आई थी सामने

दअरसल, ईटीवी भारत ने करजी धान खरीदी केंद्र (Karji Paddy Purchase Center) में धान पंचायत लगाई थी, जिसमें राइस मिलर्स द्वारा धान नहीं उठाने की शिकायत सामने आई थी. जिसके बाद यह कार्रवाई सामने आई है.

इन मिलरों को नोटिस जारी किया गया है

  • अम्बे राइस मिल
  • बोल बम ट्रेडर्स
  • जय बालाजी राइस
  • जय मातादी गुड एण्ड खण्डसारी उद्योग
  • मां दुर्गा राइस मिल
  • जय अम्बे एग्रोटेक
  • एस.एस. एग्रो
  • शारदा राइस मिल
  • शीतला मां एग्रो प्रोडक्ट
  • शिवम फुड प्रोडक्ट
  • श्याम फूड प्रोडक्ट एवं जय दुर्गा फुड इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड

राइस पंजीयन अनिवार्य

सरगुजा खाद्य अधिकारी ने कहा है कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में राइस मिलर को राइस मिलों का पंजीयन कराने के लिए कस्टम मिलिंग करना अनिवार्य है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details