सरगुजाः रेंज के नए आईजी आरपी साय शुक्रावार को पहली बार सूरजपुर पहुंचे. जहां जिले के पुलिस अधीक्षक ने उनका स्वागत किया. वहीं आईजी सरगुजा पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निगरानी और गुंडा बदमाशों की नियमित जांच करने, नशे के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई करने और नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए.
आईजी ने ली अधिकारियों की बैठक
जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आईजी सरगुजा आरपी साय ने जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली. साथ ही उनका परिचय प्राप्त किया. पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने आईजी सरगुजा को जिले की कार्रवाई निर्माण कार्य, अपराधों के निकाल सहित अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. आईजी ने थाना प्रभारियों को कहा कि साल के समाप्ति पर लंबित अपराधों की संख्या ज्यादा हो जाती है. इसके निराकरण के लिए अभी से पंजीबद्व होने वाले अपराधों के निकाल पर विशेष ध्यान दी जाए.