सरगुजा: मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है. उदयपुर क्षेत्र के चकेरी आमाडुगु गांव में गुरुवार को सुरेंद्र साय और उसकी पत्नी दीपा ने होली के दिन घर पर ही फांसी लगा लिया. दोपहर डेढ़ बजे सुरेंद्र ने अपने भाई मनोज को आकर बताया की तुम्हारी भाभी दीपा ने साड़ी को फंदा बनाकर मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.
पत्नी वियोग में खुद भी लटक गया फांसी पर:महिला के फांसी लगाने की चर्चा परिवार और आस पड़ोस के लोग कर ही रहे थे. तभी सुरेंद्र घर के अंदर गया और फिर बाहर नहीं निकला. कुछ देर होने पर लोगों ने अंदर जाकर देखा, तो सुरेंद्र भी फांसी पर लटका हुआ था. उसकी पत्नी ने जिस मयार पर फांसी लगाई थी. उसी मयार पर सुरेंद्र ने भी फांसी लगा ली थी.
पुलिस ने कराया पीएम:परिवार के लोगों ने शाम करीब 5 बजे उदयपुर थाने में घटना की सूचना दी. सूचना पर उदयपुर पुलिस ने शव को मयार से उतरवा कर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है.
Husband wife suicide in Surguja: पहले पत्नी ने लगाई फांसी, फिर पति भी झूल गया फंदे से - उदयपुर पुलिस
होली में एक परिवार में उत्सव की जगह मातम पसर गया. इस परिवार में बेटा बहु दोनों एक ही दिन फांसी के फंदे पर झूल गये. पहले पत्नी घर के कमरे की मयार से लटक कर आत्महत्या कर ली. फिर पत्नी वियोग में कुछ ही देर में पति ने भी उसी मयार में फांसी लगा ली.
पति पत्नी ने की आत्महत्या
बच्चों के सर से उठा मां बाप का साया:इस घटनाक्रम में सबसे दुखद पहलू यह है कि मृतक के चार बच्चे हैं. लेकिन अब इन बच्चों के सर से एक साथ मां बाप दोनो का साया उठ चुका है. ऐसे में अब बच्चों की परवरिश करने वाला कोई नहीं है. परिवार के अन्य सदस्यों के जिम्मे ही ये बच्चे रहेंगे. इस हृदय विदारक घटना से होली के त्योहार में भी गांव में मातम पसरा रहा.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST