छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में पति बना हैवान, कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या

Surguja Crime news सरगुजा में मामूली विवाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. जब मृतक के बेटे ने ये देखा तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Husband murdered wife in Surguja
कुल्हाड़ी से वारकर की पत्नी की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:16 PM IST

सरगुजा:सरगुजा में एक शख्स ने अपनी पति की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक के बेटे ने थाने में घटना की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि घरेलू हिंसा के कारण शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र का है. यहां घरेलू हिंसा में हत्या का मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. घटना बीती रात की है, जब आपसी विवाद में पति ने पत्नी की नृशंस हत्या कर दी है. सुबह जब बेटा घर आया तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

बेटे ने दर्ज कराई शिकायत: बताया जा रहा है कि सीतापुर थाना क्षेत्र के रजखेता गांव के रमेश्वर माझी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो अपने माता पिता के साथ ही रहता है. बीती रात वो अपने घर के पास ही दूसरे जगह सोने गया था. सुबह घर आकर देखा तो उसका पिता घनश्याम माझी टांगी पकड़कर बैठा था. मां मृत हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी.मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपी घनश्याम माझी से पहले तो पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर लिया. आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ओडिशा का गांजा दिल्ली में खपाने की थी साजिश, महासमुंद पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त किया
कोरबा के कुसमुंडा खदान में भीषण आग, सरफेस माइनर मशीन से कूदकर ऑपरेटर ने बचाई जान
मूंगफली का लालच भालुओं को पड़ा महंगा, कुनबे सहित बुरे फंसे, फिर हुआ चमत्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details