छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: खाना बनाने को लेकर पत्नी से किया झगड़ा, फिर उतार दिया मौत के घाट - सरेंडर

शुक्रवार की सुबह पति रामनाथ मानिकपुरी अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

By

Published : Jun 3, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: चिकनी गांव में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने से पत्नी की मौत का मामला सामने आया है. वहीं पति ने खुद को थाने में जाकर सरेंडर भी किया है.

husband killed wife

मामला चिकनी गांव का है, जहां शुक्रवार की सुबह पति रामनाथ मानिकपुरी अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

पत्नी को मारने के बाद खुद को किया पुलिस के हवाले
इस मामले में पड़ोसी हिराधन देवांगन ने बताया कि आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. शुक्रवार की सुबह भी जब उसका बेटा पड़ोस में काम करने गया था, तब अचानक शराब के नशे में पति रामनाथ घर पहुंचा और खाना बनाने को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि पति रामनाथ ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया, जसके बाद पत्नी बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. इसके बाद पत्नी को मरा समझकर भटगांव थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया.

इलाज के दौरान हुई पत्नी की मौत
वहीं घायल पत्नी को पड़ोसियों की मदद से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details