छत्तीसगढ़

chhattisgarh

शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Feb 9, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीड़िया निवासी पंचराम बसोड़ ने शराब पीकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पंचराम बसोड़ के के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Surguja news
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

सरगुजाः जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र इलाके में सप्ताह भर के भीतर ही हत्या का दूसरा मामला सामने आया है. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीड़िया में एक पति ने आपसी विवाद में पत्नी पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से किए गए इस हमले में महिला की मौत हो गई.

सरगुजा का पापी पति !

पति ने नशे में की पत्नी की हत्या

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. जिसकी पतासाजी करने में सीतापुर पुलिस जुटी हुई है. मामलें में सीतापुर पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने का दावा कर रही है.
-बिलासपुर: हैवान पति ने पत्नी की डंडे से पीट पीटकर की हत्या

आपसी विवाद में की पत्नी की हत्या
सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि आरोपी पंचराम बसोड़ शराब पीकर अपने पत्नी से आये दिन विवाद करता था. आरोपी पंचराम बसोड़ का अपने पत्नी मानमती बसोड़ से आपसी विवाद हो गया. विवाद से आवेश में आकर उसने यह कदम उठाया. सीतापुर पुलिस ने आरोपी पंचराम बसोड़ के के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कर लिया है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details