लव मैरिज के बाद पति की हैवानियत, चरित्र शंका पर पत्नी को जिंदा जलाया - suspicion of character
सरगुजा के बसंतपुर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया.जिसमें पत्नी की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.पत्नी ने अपने बयान में अपना बयान दर्ज कराया था.जिसमें उसने अपने पति पर चरित्र शंका का आरोप लगाया.वाड्रफनगर पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है.
सरगुजा :बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोदनपुर में एक पति ने हैवानियत की सारी हद पार कर दी. पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी है. आरोपी पति पत्नी पर चरित्र शंका करता था. जिससे अक्सर दोनों का विवाद होता था. सोमवार को पति ने अपनी पत्नी के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.इसके बाद ऊपर से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे पत्नी जिंदा जल गई. वाड्रफनगर अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसी महिला ने अपना बयान दर्ज कराया था. इस बयान में उसने सारी बात पुलिस को बताई.
9 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह : मृतिका नेहा 28 साल की थी. उसके पिता थाना चंदौरा गोवर्धनपुर निवासी देवसाय ने आरोप लगाते हुए बताया कि 9 साल पहले उसकी बेटी नेहा की शादी बसंतपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी राम प्रसाद के साथ किया था. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. इन दोनों की दो बेटियां भी हैं. दो लड़कियां पैदा होने के बाद पति रामप्रसाद पत्नी नेहा पर चरित्र शंका करने लगा. नेहा से रोजाना वो झगड़ा करने लगा.
मारपीट से परेशान होकर आई थी मायके : नाराज पत्नी मारपीट से परेशान होकर मायके चली गई थी.लेकिन दीपावली से कुछ दिन पहले पति उसे समझाकर वापस घर ले आया था. लेकिन सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने नेहा को जिंदा जला दिया.इसके बाद दोपहर 1 बजे नेहा के आग से झुलसने की खबर पाकर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे.
"महिला का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें उसने पति पर आरोप लगाया है. अंबिकापुर में बीती रात उसकी मौत हो गई है. पति भी उसके साथ गया था, जो वहां से फरार बताया जा रहा है. अस्पताल पुलिस चौकी से मर्ग डायरी हमारे पास आने पर अपराध दर्ज किया जाएगा" डाकेश्वर सिंह, वाड्रफनगर चौकी प्रभारी
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई मौत :मृतिका के पिता ने बताया कि अस्पताल में उसकी बेटी का बयान दर्ज किया गया. जिसमें उसने अपने पति पर आरोप लगाते हुए पूरी बात बताई. उस वक्त अस्पताल में उसका पति भी मौजूद था.बेटी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में एडमिट किया गया था. जहां बीती रात 8:30 बजे के उसने दम तोड़ दिया.