छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुएं में गिरी पत्नी को बचाने पति ने लगाई छलांग, दोनों की मौत - couple died in sarguja

कुएं में गिरी पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी छलांग लगा दी लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी. दोनों का एक साल का बेटा है, जिसके सिर से माता-पिता का साया उठ गया है.

Husband and wife fall into well while filling water
पानी भरने के दौरान कुएं में गिरे पति-पत्नी

By

Published : Jun 5, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पानी भरने के दौरान कुएं में गिरी पत्नी को बचाने के लिए कूदे पति की भी मौत हो गई. भटगांवं के तिलगवां में रहने वाले दंपति के घर मेहमान आए थे. बारिश के दौरान पति और पत्नी पानी भरने के लिए गए. महिला पानी निकालने के दौरान जब कुएं में गिर गई तो वहीं खड़े पति ने भी छलांग लगा दी. किसी तरह लोगों ने दोनों का बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन दंंपति को बचाया नहीं जा सका.

पति-पत्नी जब काफी देर तक नहीं लौटे तो युवक की मां बुलाने गई. उसने जब कुएं में झांककर देखा तो सबको बुलाया. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दंपति को बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देर रात हुई मौत

हालत बिगड़ने पर दंपति को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात दोनों की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सौंप दिया.

बेटे के सिर से उठा माता-पिता का साया

इस घटना में और भी दुखद बात यह है कि सुखमैन और कृष्णा राजवाड़े का एक साल का बेटा भी है. अब माता-पिता की मौत के बाद इस मासूम के सिर से उनका साया भी उठ गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details