सरगुजा: पानी भरने के दौरान कुएं में गिरी पत्नी को बचाने के लिए कूदे पति की भी मौत हो गई. भटगांवं के तिलगवां में रहने वाले दंपति के घर मेहमान आए थे. बारिश के दौरान पति और पत्नी पानी भरने के लिए गए. महिला पानी निकालने के दौरान जब कुएं में गिर गई तो वहीं खड़े पति ने भी छलांग लगा दी. किसी तरह लोगों ने दोनों का बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन दंंपति को बचाया नहीं जा सका.
पति-पत्नी जब काफी देर तक नहीं लौटे तो युवक की मां बुलाने गई. उसने जब कुएं में झांककर देखा तो सबको बुलाया. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दंपति को बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया.
देर रात हुई मौत