सरगुजा : सरगुजा की बात की जाए तो यहां बेरोजगारी भत्ते के लिए लंबी लाइन देखी गई. युवा यहां के रोजगार कार्यालय में पहुंचे और आवेदन की प्रक्रिया को समझा फिर अप्लाई किया. सरगुजा में बेरोजगारी भत्ता के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई. प्रशासन ने इसके लिये बड़ी तैयारी कर रखी है. कई क्लस्टर बनाये गए हैं जहां पर जाकर बेरोजगार युवा फार्म भर सकते हैं.
बेरोजगारी भत्ते के लिए कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी: रोजगार अधिकारी ललित पटेल ने बताया कि " www.berojgaribhatta.cg.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसमे मोबाइल नम्बर दर्ज करना जरूरी होगा, मोबाइल नंबर दर्ज करने पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने पर एक लॉगिन आईडी बन जायेगी फिर, उसका पासवर्ड बन जायेगा. इसके बाद इसमे 7 प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने हैं. कैंडिडेट का कलर फोटो, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 10वीं की अंकसूची, 12वीं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और आधार कार्ड"
बेरोजगारी भत्ते के लिए ऐसे भरे फॉर्म: ललित पटेल बताते हैं कि " इन चीजों को अपलोड करना है. इसके बाद एक घोषणा पत्र आयेगा, उसको अच्छे से पढ़कर उसमे टिक लगाएं. फिर एक बार दोबारा आवेदन को जांच लें. क्योंकि, इसमे एडिट करने का ऑप्शन नहीं है. इसके बाद सेव कर लें और फिर सबमिट कर दें. सबमिट करने के बाद एक मैसेज आएगा. मैसेज में बताया जाएगा कि आपके दस्तावेज का सत्यापन कहां और कब होगा. उस स्थान पर आप दस्तावेज लेकर जाएंगे तो वहां अधिकारी रहेंगे जो आपके दस्तावेज का सत्यापन कर देंगे. आप इस योजना के लिए क्वॉलिफाई कर रहे हैं या नहीं कर रहे इसकी जानकारी वहां से आपको मिल जाएगी. ये अवेदन आप खुद भी ऑनलाइन भर सकते हैं. या शासकीय क्लस्टर में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं"