अंबिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह शहर के मेडिकल कॉलेज में मरीजों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. इन दिनों मरीजों से सीटी स्कैन के नाम पर खुलकर दलाली किए जाने का आरोप है. इस वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन के नाम पर गरीबों से लूट गरीबों से लूट
दरअसल मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से लगातार नए सीटी स्कैन मशीन की मांग उठ रही थी. अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन तो आ गई है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को सीटी स्कैन की पर्ची दिलवाकर निजी स्कैन सेंटर भेजा जा रहा है. यहां मरीजों से लगभग 200 रुपए ज्यादा लिए जाते हैं.
मशीन के इंस्टॉलेशन का काम जारी
अस्पताल अधीक्षक रवि कांत दास का कहना है कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन आ चुकी है, इसके इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है. यहां लगभग एक महीने में सुचारू रूप से सीटी स्कैन किया जा सकेगा. लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए शहर के 5 निजी संस्थानों में मरीजों को सीटी स्कैन के लिए भेजा जा रहा है.
जांच का आश्वासन
मरीजों का कहना है कि कई सालों से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इस तरह का खेल चल रहा है. हालांकि अधिकारी मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि अधिकारी इसपर क्या कार्रवाई करते हैं.