अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में शनिवार सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई . 3 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में ये मौते हुई हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही बाइक सवार अनियंत्रित रफ्तार से बाइक चला रहे थे.
Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर - Ambikapur News
अंबिकापुर में तेज रफ्तार ने आज तीन जानें ले ली. तीन की हालत गंभीर है. जिनका इलाज चल रहा है. दो बाइक की आमने सामने की टक्कर के बाद भीषण सड़क हादसा हुआ. Ambikapur News
दो बाइक की आमने सामने की टक्कर :अंबिकापुर से सपना सुखरी जाने वाली रोड पर मणिपुर थाना क्षेत्र के सेमरघाट के पास सड़क दुर्घटना हुई. दो बाइक की भीषण टक्कर के बाद आस पास मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंची. 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जांच के बाद पता चलेगा कि बाइक सवार नशे की हालत में तो गाड़ी नहीं चला रहे थे. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं.
- बस्तर में आंधी का कहर: CRPF बस्तरिया बटालियन के 11 जवान घायल
- Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
- Crime News: दोस्त ने महज 100 रुपये के लिए की हत्या, मिली उम्रकैद की सजा
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे:पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते रविवार को बलौदाबाजार में ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर हो गई थी. इस हादसे में मासूम बच्चे सहित 6 महिलाओं की मौत हो गई. 15 से ज्यादा लोग घायल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की थी.