सरगुजा:अंबिकापुर स्थित संत गहिरागुरु विश्वविद्यालय अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अनुसुईया उइके सहित UGC के चेयरमैन शिरकत करने वाले हैं. 16 दिसंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह में सरगुजा के दो विशेष कार्य करने वाले लोगों को विश्वविद्यालय मानद उपाधि से नवाजेगा.
विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि सरगुजा की रजवार भित्ती चित्र के संवर्धन और प्रोत्साहन के लिए, सरगुजा का नाम रोशन करने वाली सुंदरी बाई को डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. वहीं जीव विज्ञान संकाय के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले वृक्ष मित्र ओपी अग्रवाल को भी डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा.