सरगुजा:यातायात के नए नियमों के बाद चालान की राशि में भी बड़ा परिवर्तन हुआ है. इस परिवर्तन के बाद जिले में दोपहिया वाहन पर अब तक की सबसे बड़ी चालानी कार्रवाई की गई है. न्यायालय ने ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में 12,100 रुपए का चालान किया है.
अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना यह चालान कुमार अय्यर नामक व्यक्ति के वाहन पर किया गया है. अंबिकापुर की यातायात पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में दोपहिया वाहन जब्त कर न्यायालय के सामने पेश किया, जिसके बाद न्यायालय के द्वारा 12,100 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
जिले की सबसे बड़ी चालानी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने कहा कि सरगुजा पुलिस के रिकॉर्ड में यह सबसे बड़ी चालानी कार्रवाई है. उन्होंने बताया कि अब तक मोटरव्हीकल एक्ट के तहत इतना बड़ा चालान किसी को नहीं किया गया है.
पढ़े:सरगुजा: आठ निजी नर्सिंग कॉलेज को किया गया जीरो ईयर घोषित
केंद्र सरकार द्वारा मोटरव्हीकल एक्ट में संशोधन करने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री इस फैसले का विरोध कर रहे थे. यह बात सामने आ रही थी कि छत्तीसगढ़ में मोटरव्हीकल एक्ट के नए नियम लागू नहीं किए जाएंगे, लेकिन इस तरह के चालान से ऐसा लगता है कि देश में यातायात के जो नए नियम हैं, वह छत्तीसगढ़ में भी लागू हैं.