छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: माता-पिता के साथ सो रही नाबालिग पर धारदार हथियार से हमला - सीतापुर

सीतापुर में एक नाबालिग संदिग्ध अवस्था में मिली है. नाबालिग के सिर पर गहरी चोट लगी है. इलाज के लिए उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. होश में आने के बाद ही वारदात का खुलासा होगा.

healthy-minor-found-in-suspicious-condition-in-sitapur
संदिग्ध अवस्था में मिली नाबालिग

By

Published : Jan 3, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के सीतापुर में एक नाबालिग संदिग्ध अवस्था में अपने घर में बेहोश हालत में मिली है. नाबालिग के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. पूरे घटनाक्रम में हैरान करने वाली बात यह है कि किशोरी के कमरे में उसके परिजन भी सो रहे थे. लेकिन उन्हें किसी प्रकार की भनक भी नहीं लगी. आखिर किशोरी पर हमला किसने किया.

धारदार हथियार से हमला

किशोरी के परिजन सुबह होते ही जब कंबल उठाया तो किशोरी संदिग्ध रूप से बेहोश पड़ी हुई थी. हालांकि किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. मामले में सीतापुर पुलिस नाबालिग किशोरी के होश में आने के बाद पीड़िता का बयान दर्ज करने की बात कह रही है. फिलहाल सीतापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पढ़ें :दंतेवाड़ा के मजदूर आंध्र प्रदेश पलायन करने को मजबूर

नाबालिग के होश में आने का इंतजार

17 वर्षीय नाबालिग अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ रहती है. नाबालिग के पिता होटल में मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करते हैं. परिवार के सभी सदस्य कच्चे मकान में एक ही कमरे में रहते हैं. हर दिन की तरह परिजन किशोरी को उठाने के लिए आवाज लगाई. उन्होंने देखा कि नाबालिग किशोरी संदिग्ध रूप में बेहोश पड़ी है. कपड़े के आलावा आसपास खून के निशान थे. 112 की टीम ने नाबालिग किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस नाबालिग किशोरी के होश में आने का इंतजार कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details