अम्बिकापुर: आज से नवरात्र का पर्व शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) आज अपने पैतृक निवास पहुंचे. जहां उन्होंने नवरात्र (Navratri) के पहले दिन मां महामाया मंदिर (Maa Mahamaya Temple) में पूजा अर्चना की और प्रदेश और समाज की खुशहाली की कामना की.
कुलदेवी मां महामाया की शरण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टी एस सिंहदेव - Health Minister TS Singhdev offered
नवरात्र (Navratri) के पहले दिन मां महामाया मंदिर (Maa Mahamaya Temple) पहुंचकर मंत्री टी एस सिंहदेव ने पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
![कुलदेवी मां महामाया की शरण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टी एस सिंहदेव Minister Minister TS Singhdevi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13288106-thumbnail-3x2-reform.jpg)
बृहस्पति को 'बाबा' की नसीहत, ऐसा हुआ तो सत्ता नहीं विपक्ष को मिलेगा लाभ
दरअसल मां महामाया राज परिवार की कुलदेवी के रूप में अंबिकापुर में विराजमान हैं. टी एस सिंहदेव राजपरिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य है. इस लिहाज से मंदिर में विशेष पूजा सिंह देव ही करते हैं. पूजा के दौरान जिला प्रदेश के खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की. विगत 19 सालों से सिंह देव नवरात्र में मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ करते रहे हैं. पूजा पाठ के दौरान मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं का हुजूम, टी एस सिंहदेव के साथ सेल्फी भी लेते नजर आया. वहीं इस दौरान लुंड्रा क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रीतम रामसिंह भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ मंदिर में मौजूद रहे.