छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने किया वायरोलॉजी लैब का ऑनलाइन शुभारंभ, 3 नए मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात

अंबिकापुर में भी अब कोरोना की जांच आरटीपीसीआर (RTPCR) पद्धति से हो सकेगी. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन किया है. जहां आरटीपीसीआर पद्धति से जांच हो सकती है.

TS Singhdev inaugurated Virology Lab
वायरोलॉजी लैब का शुभारंभ

By

Published : Aug 5, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर में भी अब कोरोना की जांच आरटीपीसीआर (RTPCR) पद्धति से हो सकेगी. छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन किया.

वायरोलॉजी लैब का शुभारंभ

वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण का नियंत्रण सबसे बड़ी चुनौती है. राज्य शासन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में अंबिकापुर मेडिकल कालेज में वायरोलॉजी लैब शुरू होने से यहां कोरोना की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच की शुरूआत भी हो गई है. इससे जांच रिपोर्ट एक दिन बाद ही लोगों को मिल जाएगी. जिससे लोगों को रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

'छत्तीसगढ़ में अस्पतालों के साथ ही अब बड़े होटल्स में भी होगा कोरोना का इलाज'

मेडिकल कॉलेज के लिए राशि स्वीकृत

सिंहदेव ने कहा कि राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 50-50 करोड़ की स्वीकृति मिली है. जल्द ही कोरबा, कांकेर और महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भवन और दूसरे संसाधन के लिए जरुरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी. बता दें, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से वायरोलॉजी लैब का निर्माण और आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच के लिए जरुरी उपकरण लगाए गए हैं.

लगातार बढ़ाई जा रही सुविधा

प्रदेश में कोरोना को लेकर जांच की सुविधा लगातार बढ़ाई जा रही है. सिंहदेव ने राजनांदगांव, बिलासपुर और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में जल्द ही सैंपल्स की आरटीपीसीआर जांच शुरू करने की बात कही थी. जिसके मुताबिक अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इसकी शुरुआत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details