अंबिकापुर:शहर में चल रहे स्वच्छता प्रबंधन और स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जायजा लिया. मंत्री सिंहदेव ने प्रदेश के सेनेटरी पार्क के साथ ही अन्य एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वच्छता दीदियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. स्वच्छता दीदियों के समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए.
प्लास्टिक दाना और सूखे कचरे की प्रोसेसिंग:मंत्री टी एस सिंहदेव ने सेनेटरी पार्क में प्लास्टिक ग्रेनुअल निर्माण के काम की जमकर सराहना की. इस दौरान स्वच्छता दीदियों ने बताया कि प्लास्टिक दाना और सूखे कचरे की प्रोसेसिंग के बाद बिक्री से आय 6 लाख से बढ़कर 10 से 11 लाख रुपया हो गया है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दीदियों के आमदनी की शुरुआत 2 हजार से हुई. आज 8 हजार पर है. इसे 12 और फिर 15 हजार रुपए प्रति माह तक ले जाना है.
इस माह से बढ़ सकता है वेतन:स्वच्छता दीदियों का वेतन 2 हजार रुपये से शुरू किया गया था. आज इनका वेतन 8 हजार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि "हो सकता है इस माह से एक हजार रुपया वेतन और भी बढ़ जाए. यह दीदियों का वेतन नहीं बल्कि उनकी हिस्सेदारी है."
आभा कार्ड बनवाने दिये निर्देश:सिंहदेव ने न्यू बस स्टैंड, पटपरिया, देवीगंज एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर दीदियों से बात की. उन्होंने स्वच्छता दीदियों को समय-समय पर मास्क, ग्लब्स, गम बूट व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही सभी दीदियों का समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी दीदियों के आभा कार्ड बनाने की बात कही.