छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में स्वच्छता दीदियों का बढ़ सकता है वेतन, सिंहदेव ने की कचरा प्रबंधन की सराहना

अंबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वच्थता दीदियों से चर्चा की और उनके काम की सराहना की. सिंहदेव ने स्वच्छता दीदियों की सैलरी बढ़ने के संकेत भी दिए.

Singhdeo appreciated waste management
सिंहदेव ने की कचरा प्रबंधन की सराहना

By

Published : May 4, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

स्वच्छता दीदीयों का बढ़ सकता है वेतन

अंबिकापुर:शहर में चल रहे स्वच्छता प्रबंधन और स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जायजा लिया. मंत्री सिंहदेव ने प्रदेश के सेनेटरी पार्क के साथ ही अन्य एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वच्छता दीदियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. स्वच्छता दीदियों के समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए.

प्लास्टिक दाना और सूखे कचरे की प्रोसेसिंग:मंत्री टी एस सिंहदेव ने सेनेटरी पार्क में प्लास्टिक ग्रेनुअल निर्माण के काम की जमकर सराहना की. इस दौरान स्वच्छता दीदियों ने बताया कि प्लास्टिक दाना और सूखे कचरे की प्रोसेसिंग के बाद बिक्री से आय 6 लाख से बढ़कर 10 से 11 लाख रुपया हो गया है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दीदियों के आमदनी की शुरुआत 2 हजार से हुई. आज 8 हजार पर है. इसे 12 और फिर 15 हजार रुपए प्रति माह तक ले जाना है.

इस माह से बढ़ सकता है वेतन:स्वच्छता दीदियों का वेतन 2 हजार रुपये से शुरू किया गया था. आज इनका वेतन 8 हजार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि "हो सकता है इस माह से एक हजार रुपया वेतन और भी बढ़ जाए. यह दीदियों का वेतन नहीं बल्कि उनकी हिस्सेदारी है."

आभा कार्ड बनवाने दिये निर्देश:सिंहदेव ने न्यू बस स्टैंड, पटपरिया, देवीगंज एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर दीदियों से बात की. उन्होंने स्वच्छता दीदियों को समय-समय पर मास्क, ग्लब्स, गम बूट व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही सभी दीदियों का समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी दीदियों के आभा कार्ड बनाने की बात कही.

यह भी पढ़ें:कांकेर में चारपाई के सहारे मरीज, 8 किलोमीटर चलने के बाद मिला एंबुलेंस

लोड से रिक्शों के टूटने की समस्या का हल: बस स्टैंड एसएलआरएम सेंटर में स्वच्छता दीदीया कॉपर और अन्य वस्तुएं रखती थी, जिसे चोर उठाकर ले जाते थे. सिंहदेव एसएलआरएम सेंटर को पैक करने के साथ ही सुरक्षा प्रबंधन के उपाय करने के सुझाव दिए. इसके साथ ही बार-बार भार के कारण रिक्शों के टूटने की समस्या, एसएलआरएम सेंटरों के गेट के टूटने की समस्या निपटान के निर्देश दिए.

यूजर चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव:देवीगंज एसएलआरएम सेंटर में निरीक्षण के दौरान दीदियों ने अपनी समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की. दीदियों का कहना था कि " साल 2014 से एक ही यूजर चार्ज चला आ रहा है. इसमें वृद्धि की जानी चाहिए. कुछ वार्डों में नागरिकों का ही यह सुझाव है कि वे यूजर चार्ज में वृद्धि करें. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता से चर्चा करने के साथ ही निगम में सहमति के बाद यूजर चार्ज में थोड़ी वृद्धि की जा सकती है. इससे स्वच्छता दीदियों की आय में वृद्धि होगी.

सरकार के सहयोग की निर्भरता हो रही खत्म:स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि "इस अभियान से शुरू से जुड़ा रहा हूं. लेकिन अभी व्यवस्तता के कारण कुछ गैप हो गया था. लेकिन हमारे साथी हमेशा आते रहते थे. यह कार्य सफलतापूर्वक चलता रहे. शुरू में चुनौती थी लेकिन आज निगम के जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों ने अच्छी तरह से संभाल लिया है. आज यहां आकर खुशी हुई कि चीजें व्यवस्थित है."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details