सरगुजा: चुनावी साल आते ही अब नेताओं के दौरे का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. सिंहदेव ने अंबिकापुर विधानसभा के लखनपुर विकासखंड के सिरकोतंगा गांव में पहुंचे. यहां स्वास्थ्य मंत्री ने जनचौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं. पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों से उनका हालचाल जाना एवं रूबरू हुए.
ग्रामीणों की शिकायत को सिंहदेव ने सुना: इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा कई शिकायत भी की गई तथा कई कार्यों की सराहना भी की गई. शिकायत में मूल रूप से बिजली बिल की बढ़ोतरी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफी, रजपूरी पूहपुटरा में नलकूप पानी की समस्या, भित्ति चित्र कला भवन तक सड़क निर्माण, विकलांग शौचालय सहित जर्जर स्कूल भवन का मरम्मत कार्य शामिल है. जिसके जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि महिला समूह की कर्ज माफी नियमानुसार की गई है. इसके बाद उन्होंने कई समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया.