छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया MNCU भवन का लोकार्पण - Ambikapur Medical College

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा पहुंचे. उन्होंने आईसीयू भवन और MNCU का लोकार्पण किया. अब अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को काफी सुविधाएं मिल पाएंगी.

health minister ts singh deo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Feb 21, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को सरगुजा पहुंचे. मंत्री टीएस सिंह देव ने राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 20 बेड कोविड, आईसीयू भवन, एचडीयू, एमएनसीयू और 1000 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. आईसीयू भवन के निर्माण में 35 लाख रुपये का खर्च आया है. जबकि 96 लाख रुपये की लागत से एचडीयू एवं एमएनसीयू का निर्माण हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया MNCU भवन का लोकार्पण

यह भी पढ़ें:कोरबा का सोशल मीडिया सेंसेशन : मिलिये "36 इंच" के मयंक से, जिन्होंने अपनी कमजोरी को बनाई सबसे बड़ी ताकत

अस्पताल में मिलेगी बेहतर सुविधाएं
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि 20 बिस्तर कोविड आईसीयू, एचडीयू और एमएनसीयू के निर्माण होने से मरीजों को इस अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि नवीन अधोसंरचना निर्माण से कोविड के तीसरी लहर के दौरान जो दबाव अस्पताल प्रबंधन पर आया उससे निजात मिलेगी. अब करीब 2400 मरीजों को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी. उन्होंने कहा कि इन अधोसंरचनाओं से आने वाले दिनों में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था में बेहतर सुधार होगा.

नवीन सिकलसेल प्रबंधन इकाई का उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नवापारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन सिकलसेल प्रबंधन इकाई का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सिकलसेल के 43 मरीजों को मरीज डायरी का भी वितरण किया गया. उन्होंने इस अवसर पर सिकलसेल बीमारी के उपचार के लिए राज्य शासन की व्यवस्थाओं के बारे में प्रकाश डाला. टीएस सिंहदेव ने कहा कि शासन द्वारा सिकलसेल के मरीजों के इलाज के निःशुल्क व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details