सरगुजा: संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के कोविड अस्पताल की कमान अब सीधे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर सिंहदेव संभाल रहे हैं. लगातार लोगों की शिकायत मिलने के बाद WhatsApp ग्रुप के जरिए मंत्री खुद कोविड वार्ड की निगरानी कर रहे हैं.
वाट्सअप ग्रुप पर कोविड मरीजों को एड किया जाता है. जिसमें मरीज कोविड वार्ड के अंदर की बातें शेयर कर सकता है. इस वाट्सअप ग्रुप से अब अधिकारियों की लापरवाही की जानकारी सीधे मंत्री तक पहुंच रही है. इससे अधिकारियों की पोल खुल रही है. जिसके परिणाम स्वरूप कोविड अस्पताल की स्थिति बेहतर हो चुकी है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री मरीजों को मिलने वाले खाने और नाश्ते को पहले खुद चख रहे हैं और उसकी गुणवत्ता जांचने के बाद वही खाना मरीजों को दिया जा रहा है.
अब होम आइसोलेट भी किए जाएंगे कोरोना के मरीज, डॉक्टरों पर होगा ट्रायल