अंबिकापुर:कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर वैश्विक स्तर पर काफी प्रयास किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार भी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के संक्रमण के इलाज के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधायक मद से मेडिकल कालेज को दी 50 लाख की राशि - sarguja corona
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपकरण, दवाएं और अन्य सामग्री की खरीदी के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने विधायक मद से 50 लाख रुपये मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को उपलब्ध कराए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपकरण, दवाएं और अन्य सामग्री की खरीदी के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने विधायक मद से 50 लाख रुपये मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को स्वीकृत करने का पत्र लिखा है.
कलेक्टर सरगुजा को लिखे पत्र में उन्होंने अपने विधायक मद से 50 लाख रुपये स्वीकृति का पत्र प्रेषित किया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST