अंबिकापुर:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव ने एक वेबपोर्टल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराई है. सिंहदेव ने संचालक पर भ्रामक खबर फैलाकर छवि खराब करने का आरोप लगाया है. एक वेब पोर्टल न्यूज के माध्यम से गलत खबर चलाये जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद कांग्रेस कमेटी सरगुजा के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर एफआईआर दर्ज कराया है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वेबपोर्टल संचालक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन से लौटे, दिल्ली में स्टूडेंट्स से मिले सीएम भूपेश बघेल
सरगुजा के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि एक वेब न्यूज चैनल द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. जिसका असर आगामी चुनाव पर भी पड़ सकता है. साथ ही गलत खबर चलने पर राजनीतिक कैरियर पर भी असर पड़ सकता है. वहीं वेब न्यूज पर चली इस फेक न्यूज को सरगुजा जिलाध्यक्ष ने सुनियोजित बताया है. जिसका विरोध करते हुए फेक न्यूज चलाने वाले वेब पोर्टल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
वहीं अंबिकापुर थाना कोतवाली पहुंचकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव द्वारा रायपुर में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.