सरगुजा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक हुई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. राज्य में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 15 फरवरी से खुलेंगे. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कैबिनेट की बैठक के बाद सरगुजा पहुंचे. दरिमा एयर स्ट्रिप पर उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 15 फरवरी से छत्तीसगढ़ में कक्षा 9वीं से 12वीं तक स्कूल और सभी कॉलेज शुरू कर दिए जायेंगे. कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्कूलों का संचालन किया जाएगा.
मैनपाट महोत्सव में लाठी चार्ज के मामले में सिंहदेव ने कहा कि कुछ लोगों ने कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने की मांग की थी. गाइडलाइल के तहत रात 10 बजे तक ही कार्यक्रम के संचालन की अनुमति मिली है. जब मांग नहीं मानी गई थी, तो युवकों ने उपद्रव मचाया था. वे महिलाएं और बच्चे जहां बैठे थे वहां प्रवेश कर रहे थे. तब शायद कार्रवाई हुई. सांस्कृतिक आयोजन में हुड़दंग नहीं होना चाहिए. शांति के साथ आयोजन का मजा लेना चाहिए.