छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा संभाग: हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में होगी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक - सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

13 अक्टूबर को सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना, डायरेक्टर हेल्थ भीम सिंह सहित तमाम अधिकारी सरगुजा में रहेंगे. संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में बैठक आयोजित की जायेगी. इस बैठक के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में लगा हुआ है.

हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव
हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव

By

Published : Oct 12, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश के आला अधिकारी सरगुजा में रहेंगे. इस दौरान मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ ही स्वास्थ्य सचिव, डायरेक्टर सहित तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. बैठक को लेकर जिले में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री के गृह संभाग की समीक्षा:सरगुजा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का गृह जिला है. सरगुजा के साथ सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया और नव निर्मित जिला एमसीबी में शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. बावजूद इसके कमियों की समीक्षा और सुधारात्मक कदम बढ़ाने के उद्देश्य से यह बैठक की जायेगी.

यह भी पढ़ें:आरक्षण का असर: रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया रुकी

तमाम सुविधाओं का होगा आंकलन:शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराने के साथ ही चिकित्सकीय सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. हमर क्लीनिक, हमर लैब जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू हो रही हैं. इन सुविधाओं का क्रियान्वयन जिलों में किस तरह हो रहा है और कितने लोग शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है. इसका आंकलन 13 अक्टूबर को किया जाएगा.

राज्य से आयेंगे अधिकारी:गुरुवार को मुख्यालय के होटल ग्रैंड बसंत में स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है. यह बैठक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लेंगे. बैठक में स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना, हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह, एमडी एनएचएम भास्कर विलासन सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे.

संभाग से ये होंगे शामिल:इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन, अस्पताल अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग से ज्वॉइंट डायरेक्टर, सभी जिलों के सीएमएचओ, सीएस, बीएमओ, एनएचएम के अधिकारी, डीपीएम, बीपीएम, सीपीएम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली जाएगी. खबर यह भी है की बैठक से पहले स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना स्वयं कुछ जिलों का आकस्मिक निरीक्षण भी करेंगे. ऐसे में इस बैठक को लेकर संभाग के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड पर आ गए है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details