छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रशासन सतर्कः अंबिकापुर में आरटीपीसीआर जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग - अंबिकापुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज

अंबिकापुर के मोमिनपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है.

RTPCR investigation in Ambikapur
अंबिकापुर में आरटीपीसीआर जांच

By

Published : May 20, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर में आरटीपीसीआर जांच

अंबिकापुर : मोमिनपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम कंटेनमेंट जोन में तैनात रही. कोविड-19 केस सामने आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं. उनके निर्देश पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिलानी पेंटर गली में डोर-टू-डोर सर्वे किया और लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया. पहले दिन स्वास्थ्य विभाग ने 58 लोगों का सैम्पल लिया है और यह प्रक्रिया लगातरा जारी रहेगा.

बता दें गुजरात के अहमदाबाद से आई एक महिला की आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में एक कोरोना मरीज की पुष्टी हुई थी. जिसके बाद कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है. साथ ही महिला से जुड़े परिवार के 11 लोगों को क्वारेंटाइन पर रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच के आदेश

स्वास्थ्य विभाग के एक्टिव सर्विलेंस की मदद से डोर-टू-डोर सर्वे कर पहले दिन 15 आरटीपीसीआर और 60 रैपिड टेस्ट किया गया. वहीं नगर निगम द्वारा इलाके को सैनिटाइज किया गया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोमिनपुरा के जिलानी पेंटर गली में सभी लोगों के रैंडम सैम्पल लेने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश पर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का आरटीपीसीआर सैम्पल लिया.

पढ़ेंः-CORONA UPDATE: अंबिकापुर में महिला संक्रमित, अहमदाबाद से आई थी छत्तीसगढ़

बताया जा रहा है कि मोमिनपुरा के जिलानी पेंटर गली में लगभग 50 घर हैं. इस हिसाब से यहां लगभग 250 लोगों की जनसंख्या है और रैंडम सैम्पल तरीके से यहां 100 आरटीपीसीआर सैम्पल लेने का लक्ष्य रखा गया है. आरटीपीसीआर सैम्पल लेने के पीछे मुख्य उद्देश्य कम्यूनिटी ट्रांशमिशन का पता लगाना है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details