छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आदिवासी बाहुल्य इलाकों में हंडिया तोड़ अभियान, ग्रामीणों को समझाइश दे रही पुलिस

सरगुजा जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में पुलिस हंडिया तोड़ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत शनिवार को मैनपाट जनपद के पैगा और सुपलगा गांव में छापेमारी की गई. जहां 7 घरों से हडिया और 3 घरों से महुआ शराब बनाने के लिए रखी गई हंडिया को निकालकर बस्ती से दूर फेंका गया है.

Hadiya tod campaign
हंडिया तोड़ अभियान

By

Published : Jul 11, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर:कलेक्ट संजीव कुमार झा के निर्देश पर दुर्गम और आदिवासी बाहुल्य इलाके में हंडिया तोड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत हडिया, महुआ शराब और बासी भोजन सहित खुखड़ी के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की जा रही है.

आदिवासी बाहुल्य इलाकों में हंडिया तोड़ अभियान

शनिवार को मैनपाट जनपद के नर्मदापारा अंतर्गत माझापारा और खालपारा क्षेत्र के पैगा और सुपलगा गांव में छापेमारी की गई. अनुविभागीय दंडाधिकारी सीतापुर दीपिका नेताम के मार्गदर्शन में तहसीलदार उमाराज की टीम ने इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया.

ग्रामीणों को दी गई समझाइश

छापेमारी के दौरान 7 घरों से हडिया और 3 घरों से महुआ शराब बनाने रखी गई हंडिया को निकालकर बस्ती से दूर फिंकवाया गया. टीम ने इस दौरान लोगों को समझाइश दी. टीम ने बताया कि हडिया शराब, बासी भोजन और जहरीला खुखड़ी के सेवन से बारिश मौसम में उल्टी-दस्त सहित कई बीमारियां हो सकती है.

डॉक्टर के पास जाने की सलाह

टीम ने लोगों को बताया कि बारिश में ढ़ोढी के पानी को उबालकर पीना चाहिए और ताजा भोजन ही करना चाहिए. वहीं सर्दी, बुखार सहित अन्य बीमारी होने पर फौरन मितानिन को सूचित करने के साथ अस्पताल में जाकर इलाज कराना चाहिए.

पढ़ें:-सरगुजा में कोरोना से पहली मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 15

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में हडिया और शराब के अत्यधिक सेवन से बारिश के मौसम में कई बार स्थिति बहुत खराब हो जाती है. इसलिए इस बार बरसात से पहले ही प्रशासन इसके लिए अभियान चला रहा है. वहीं इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कुछ दिनों से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अधिकारियों की बैठक भी ली है. बैठक के बाद ही इलाके में हंडिया तोड़ अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details