अंबिकापुर:कलेक्ट संजीव कुमार झा के निर्देश पर दुर्गम और आदिवासी बाहुल्य इलाके में हंडिया तोड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत हडिया, महुआ शराब और बासी भोजन सहित खुखड़ी के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की जा रही है.
शनिवार को मैनपाट जनपद के नर्मदापारा अंतर्गत माझापारा और खालपारा क्षेत्र के पैगा और सुपलगा गांव में छापेमारी की गई. अनुविभागीय दंडाधिकारी सीतापुर दीपिका नेताम के मार्गदर्शन में तहसीलदार उमाराज की टीम ने इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया.
ग्रामीणों को दी गई समझाइश
छापेमारी के दौरान 7 घरों से हडिया और 3 घरों से महुआ शराब बनाने रखी गई हंडिया को निकालकर बस्ती से दूर फिंकवाया गया. टीम ने इस दौरान लोगों को समझाइश दी. टीम ने बताया कि हडिया शराब, बासी भोजन और जहरीला खुखड़ी के सेवन से बारिश मौसम में उल्टी-दस्त सहित कई बीमारियां हो सकती है.