सरगुजा: सूरजपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब सरगुजा में भी हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पड़ोसी राज्य झारखंड का गढ़वा जिला भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहीं लोगों ने गुदरी बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद वार्ड वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
वार्डवासियों की मांग के बाद अंबिकापुर के गुदरी बाजार को किया गया बंद
सूरजपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब अंबिकापुर के गुदरी बाजार को बंद किया गया है. वार्ड वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बाजार को बंद करने का निवेदन किया है.
वार्डवासियों का कहना है कि, बाजार में फल, सब्जी विक्रेता और राशन दुकान संचालक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां झारखंड, उत्तरप्रदेश से ज्यादा मात्रा में फल और सब्जी विक्रेता दुकान लगाते हैं. इसकी पुष्टि खुद दुकान वालों ने की है ऐसी स्थिति में यहां खतरा बढ़ गया है. ऐसे में वार्ड वासियों में खतरे को लेकर डर बना हुआ है.
नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
वार्डवासियों की मांग के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम अजय त्रिपाठी ने गुदरी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यह पाया कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. जिसके बाद एसडीएम ने आगामी आदेश सब्जी बेचे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.