छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: इस अस्पताल में कम खर्च में हो रहा कैंसर का इलाज - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

कैंसर के इलाज के लिए जहां लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, वहीं महज 2 हजार के खर्च में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कैंसर का सफल ऑपरेशन कर रहे हैं.

कैंसर का सफल ऑपरेशन

By

Published : Oct 25, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृहग्राम में डॉक्टरों ने एक अनोखा काम किया है. जहां अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है.

कैंसर का सफल ऑपरेशन
सिंहदेव के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद सरगुजा स्वास्थ्य विभाग में कसावट की जा रही है. जिसका साफ असर सरकारी अस्पतालों में देखने मिल रहा है. अंबिकापुर मेडिकल कालेज में मुंह के कैंसर से परेशान एक बुजुर्ग को अस्पताल के डॉक्टरों ने दो घंटे का सफल ऑपरेशन कर बड़ी राहत दी है. कैंसर के इलाज के लिए ग्रामीण परिवारों को निजी अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मात्र 2000 रुपए के खर्च पर ही उसका इलाज किया.

पढ़ें: रायपुर: नगरीय निकाय संशोधन अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुंह के कैंसर से पीडि़तों का इलाज किया जा रहा है. अब तक 14 कैंसर मरीज का इलाज काफी कम खर्च में शासकीय चिकित्सकों ने किया है. सभी कैंसर पीडि़तों की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

कम खर्च में हो रहा इलाज

लखनपुर के 80 वर्षीय शिवचरण यादव मुंह के कैंसर से परेशान था. रायपुर के निजी चिकित्सालयों में भी दिखा चुका था, लेकिन डॉक्टरों के बताए खर्च को देखते हुए वह वापस लौट गया था. कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर सुबोध कुजूर और डॉक्टर अभिषेक की टीम ने महज 2000 रुपए में मरीज का इलाज कर दिया. इस राशि का भुगतान मरीज के स्मार्ट कार्ड से किया गया.

डॉक्टर कर रहे थे इलाज करने से इंकार

डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि 'कैंसर पीड़ित मरीज की उम्र ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर ऑपरेशन करने से इंकार कर रहे थे. बाद में मरीज के बेटे की ओर से सहमति दिए जाने के बाद शनिवार को शिवचरण यादव के कैंसर का ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने कैंसर वाले क्षेत्र से सिस्ट निकालकर रायपुर जांच के लिए भेज दिया है. जांच में कैंसर निकलने पर लगभग 2 घंटे तक ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों की टीम ने इस दौरान पूरी सावधानी बरतते हुए सफल ऑपरेशन किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details