अंबिकापुर:शराब दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इसके बाद सरकार ने शराब लेने की लिमिट बढ़ा दी है. शराब दुकान के पास आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए विशेष व्यवस्था की थी, बावजूद इसके कहीं-कहीं भीड़ ने इसकी धज्जियां भी उड़ाई.
शासन ने शराब लेने की बढ़ाई लिमिट बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने लिमिट बढ़ने का फैसला लिया है. आबकारी विभाग के उप निरीक्षक रंजीत गुप्ता ने बताया कि पहले एक व्यक्ति को दो बोतल विस्की और चार बोतल बियर लेने की छूट दी गई थी. जिसे बढ़कर अब 4 बोतल विस्की और 6 बोतल बियर कर दिया गया है.
जशपुर: 40 दिनों बाद खुली शराब दुकान, मदिरा प्रेमियों ने सरकार को दिया धन्यवाद
छत्तीसगढ़ सरकार ने विरोध के बीच शराब दुकानें खोलने का फैसला लिया था. 4 मई को जब शराब दुकानें खुलीं तो लोगों की भारी भीड़ नजर आई. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लंबी-लंबी कतारें शराब दुकानों के बाहर देखने को मिलीं. कई जगह लोगों ने न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही लॉकडाउन के नियमों का. प्रशासन भी लोगों के आगे बेबस नजर आया. कई जगह लोग कई बोतलें स्टॉक करने के लिए ले जाते नजर आए. छत्तीसगढ़ सरकार शराब की होम डिलीवरी की तैयारी में है.